Last Updated: Saturday, April 27, 2013, 09:37
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई ने एक विशेष अदालत में दो गवाह पेश किए। जहां परिवार कल्याण निदेशालय के लेखाकार जितेंदर नाथ मिश्र ने विशेष सीबीआई न्यायाधीश श्याम लाल की अदालत में अपना बयान दिया, वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग विकास निगम के सहायक प्रबंधक अमरेश कुमार को अभी अपना बयान पूरा करना बाकी है।
न्यायाधीश ने अगली सुनवाई के लिए 30 अप्रैल का दिन निर्धारित किया है। इस बीच मामले के एक आरोपी आईएएस अधिकारी, प्रदीप शुक्ला की अंतरिम जमानत 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा गयी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 27, 2013, 09:37