Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 09:27
कूच बेहार (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के कूच बेहार में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कोष (एमपीएलएडी) घोटाले के मुख्य आरोपी प्रदीप चक्रवर्ती को जमलदाहा इलाके में गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद प्रदीप को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले वामपंथी दलों के दो सांसदों ने आरोप लगाए थे कि उनकी जानकारी के बिना उनके कोष से धनराशि खर्च की गयी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 31, 2013, 09:27