एमपी: जीप-ट्रक में टक्कर, नौ की मौत

एमपी: जीप-ट्रक में टक्कर, नौ की मौत

रीवा (मप्र) : जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर सिलपारा गांव के पास आज सुबह एक मैक्स जीप और ट्रक के बीच सीधी भिडंत हो जाने से नौ लोगों की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना आज सुबह 7.30 बजे उस समय हुई जब जीप सीधी में समाचार पत्र उतारने के बाद वापस रीवा लौट रही थी। घटना के समय भारी बारिश हो रही थी और संभवत: दोनों वाहन चालक एक दूसरे के वाहन को नहीं देख पाये।

सूत्रों के अनुसार दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मैक्स जीप के परखच्चे उड़ गये और सभी नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि दो घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

मृतकों में केवल एक की पहचान रीवा निवासी बलराम कुशवाह के रुप में हुई है, जबकि दो घायलों की पहचान प्रिंस सिंह परिहार (30), तथा रिषी सोंधिया (पांच) के रुप में हुई है।

जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के घटनास्थल पर दो घंटे बाद पहुंचने से नाराज स्थानीय निवासियों ने चक्काजाम भी किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 8, 2012, 19:04

comments powered by Disqus