एमपी: बैतूल के SP हटे, DSP निलंबित - Zee News हिंदी

एमपी: बैतूल के SP हटे, DSP निलंबित

भोपाल : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बेटी से दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवाने पर जनजातीय वर्ग की महिला की हत्या को गम्भीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने बैतूल के पुलिस अधीक्षक बी. एस. चौहान को हटा दिया है। आदिम जाति कल्याण थाने के प्रमुख पुलिस उपाधीक्षक सतीश मिश्रा को भी निलम्बित कर दिया गया है। राज्य के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि बैतूल के नए पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार होंगे।

 

सरकार के इस फैसले से पहले विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अजय सिंह ने ध्यानाकर्षण के जरिये बैतूल की घटना को उठाया था। विधानसभाध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी ने सरकार की ओर से जवाब आने पर चर्चा का भरोसा दिलाया था। लेकिन विधानसभा में चर्चा से पहले ही सरकार ने पुलिस अधीक्षक को पुलिस मुख्यालय भेजने के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक को निलम्बित कर दिया।

 

बैतूल जिले के हमलापुर क्षेत्र निवासी इमरती बाई की हत्या इसलिए कर दी गई, क्योंकि उसने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत गंज पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी।

 

घटना की जांच के लिए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष उपमा राय व सदस्य ज्योति येवतीकर ने रविवार को बैतूल का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने घटना के लिए पुलिस व प्रशासन को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया था। इमरती बाई ने अपनी हत्या से पहले कई बार आरोपियों की ओर से धमकी मिलने की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 26, 2012, 15:04

comments powered by Disqus