एमपी में कोई खनन माफिया नहीं: शिवराज - Zee News हिंदी

एमपी में कोई खनन माफिया नहीं: शिवराज

भोपाल: आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की खनन माफिया द्वारा कथित हत्या किए जाने के बाद चौतरफा हमला झेल रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात कहा कि राज्य में कोई माफिया नहीं है और कांग्रेस बिना मुद्दे के मुद्दा बना रही है ।

 

उन्होंने कहा, ‘माफिया नाम का यहां कुछ नहीं है। कांग्रेस केवल हमारी छवि धूमिल करना चाहती है। घटनाएं हो सकती हैं। यह बड़ा राज्य है लेकिन हमने उन घटनाओं पर कार्रवाई की है।’

 

गौरतलब है कि पिछले गुरूवार को आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार मोरैना में अवैध खनन वाले पत्थर से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ट्रॉली चालक ने उन्हें कुचल दिया और उनकी मौत हो गई।

 

उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा, ‘कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह बिना किसी मुद्दे के मुद्दा बना रही है।’ उन्होंने कुमार को एक अच्छा अधिकारी बताते हुए उनके परिवार को सुरक्षा देने और उनका समर्थन करने का वादा किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 08:39

comments powered by Disqus