एमपी में ट्रॉली पलटी, पांच श्रद्धालुओं की मौत

एमपी में ट्रॉली पलटी, पांच श्रद्धालुओं की मौत

दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रतनगढ़ देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हुए हैं। हादसे का शिकार बने लोग उत्तर प्रदेश के जालौन के निवासी बताए जाते हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जालौन के नारौल निवासी अरविंद सिंह ने ट्रैक्टर खरीदा था और वह उसी ट्रैक्टर से अपने परिजनो व परिचितों के साथ दर्शन करने रतनगढ़ जा रहे थे, तभी शुक्रवार की सुबह सेंवढा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्राली में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक हादसे में अरविंद की पत्नी व पुत्री सहित पांच लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में पूनम राठौर, मंजू राठौर, जितेंद्र सिंह, शिवानी व शांति भदौरिया शामिल हैं। हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 22, 2012, 13:27

comments powered by Disqus