एमपी में नदियां उफान पर, 3 की मौत-MP rivers in spate, 3 killed

एमपी में नदियां उफान पर, 3 की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश में समय से पहले आए मानसून से नदियां उफान पर हैं तथा बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। खरगौन के बड़वाह में बाढ़ में तीन लोगों की बह जाने से मौत हो गई है। इधर, ओंकारेश्वर बांध का जल स्तर बढ़ने से इसके पांच दरवाजे खोलना पड़े हैं। राज्य में बीते तीन दिनों से जारी मानसून की बारिश ने नर्मदा, ताप्ती सहित अन्य छोटी नदियों का जलस्तर बढ़ा दिया है। खंडवा जिले में हुई भारी बारिश से नर्मदा के साथ-साथ ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर भी बढ़ा जिसके परिणामस्वरूप इसके पांच दरवाजे खोलने पड़े हैं। सीहोर, बैतूल, रायसेन में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। होशंगाबाद में मारु नदी का जलस्तर बढ़ने से आवागमन प्रभावित हुआ है। बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, ग्वालियर व चम्बल संभाग के कई स्थानों पर भारी बारिश की सम्भावना जताई है। राज्य में मानसून के सक्रिय होने के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है तथा गर्मी का असर कम हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 18.4 मिली मीटर, इंदौर में 18.7, ग्वालियर में 59.8 और जबलपुर में 23 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। सोमवार को भी राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए है।

बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 29.9 व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में अधिकतम 26.8 व न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में अधिकतम 32.2 व न्यूनतम 25.7 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर में अधिकतम 26.5 व न्यूनतम 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 11:28

comments powered by Disqus