Last Updated: Friday, August 17, 2012, 14:36
भोपाल: मध्य प्रदेश में हुई तेज बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है वहीं इससे जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। एक जून से अब मरने वालों की संख्या 31 हो गई है। बारिश में 319 पशुओं को भी जान गंवानी पड़ी है। राज्य सरकार ने अत्यधिक प्रभावित इलाके के लोगों की मदद के लिए 12.47 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि मंजूर की है।
आधिकारिक सूचना के अनुसार अब तक सामान्य से अधिक बारिश हुई है। अभी तक कुल 675.9 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 66 मिलीमीटर अधिक है।
इस मानसून में 18 जिलों में सामान्य से अधिक, 28 जिलों में सामान्य और चार जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। प्रदेश का कोई भी जिला अतिअल्प बारिश का शिकार नहीं है।
इस मूसलाधार बारिश से 14 हजार 56 मकानें एवं 971 झुग्गियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्रभावित जिले की मांग को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त राहत सहायता भी निरंतर मुहैया कराई जा रही है।
अब तक प्रदेश के 23 जिलों को 12.47 करोड़ की अतिरिक्त राहत राशि आवंटित की जा चुकी है। बारिश शुरू होने पूर्व प्रत्येक जिले को 10 लाख रुपए की अग्रिम राशि आवंटित कर दी गई थी।
इसके अतिरिक्त राहत राशि भी मंजूर की गई है। सर्वाधिक 2.80 करोड़ की राशि सीहोर जिले को आवंटित की गई है। देवास को 1.5 करोड़, भोपाल को 1.45 करोड़, होशंगाबाद को 1.25 करोड़, रायसेन को 90 लाख, हरदा को 60 लाख, विदिशा और रीवा को 50-50 लाख रुपये दिए गए हैं।
इसी तरह, खरगोन, डिण्डोरी, राजगढ़ और सागर को 20-20 लाख, बुरहानपुर, जबलपुर और सीधी को 10-10 लाख, इंदौर को 40 लाख, कटनी को 15 लाख, सिवनी को 12 लाख, सिंगरौली को 24 लाख, छिन्दवाड़ा को 22 लाख और पन्ना जिले को चार लाख की अतिरिक्त राहत सहायता राशि आवंटित की गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 14:36