Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 14:01

भोपाल: भाजपा उपाध्यक्ष उमा भारती को पूरा भरोसा है कि इस साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव में उनकी पार्टी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर फिर सरकार बनाएगी।
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा ने बातचीत में कहा, ‘मेरी इस सोच के पीछे कई कारण हैं, जिनकी वजह से मुझे लगता है कि हम इस प्रदेश में लगातार तीसरी बार जीतकर फिर सरकार बनाएंगे’। प्रदेश में पांच माह बाद नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
उन्होंने कहा कि उनके भरोसे का मुख्य कारण यह है कि कांग्रेस इस राज्य में पिछले नौ साल से अधिक समय से विपक्ष में है और कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो सत्ता के बिना जिंदा नहीं रह सकती । वह पांच साल तो किसी तरह बिना सत्ता के रह सकती है, लेकिन जब वह दस साल विपक्ष में रहती है, तो उसमें नाउम्मीदी बढ़ जाती है।
उमा ने कहा कि एक ओर प्रदेश में कांग्रेस की हालत बेहद खराब है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार के अच्छे काम, लगातार तीसरी बार पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए काफी है।
यह पूछने पर कि नवंबर के विधानसभा चुनाव में क्या वह मध्यप्रदेश में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी, उन्होंने कहा कि यह पार्टी नेतृत्व को तय करना है। भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि यहां तक कि उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में चरखारी निर्वाचन क्षेत्र से उनके चुनाव लड़ने का फैसला भी तत्कालीन अध्यक्ष नितिन गड़करी ने किया था। चरखारी में भी उन्होंने अपने चुनाव प्रचार में अधिक समय नहीं दिया था और यह काम पार्टी कार्यकर्ताओं ने ही किया था।
इस साल नवंबर में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा द्वारा गठित किसी भी समिति में उन्हें शामिल नहीं करने को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कतई चिंता नहीं है। उमा ने कहा, ‘दूसरे क्या निर्णय लेते हैं, मैं इसकी चिंता कभी नहीं करती हूं’। (एजेंसी)
:
First Published: Sunday, June 30, 2013, 14:01