एमपी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित

एमपी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित

भोपाल: मध्य प्रदेश में हो रही जोरदार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं, आवागमन ठप्प पड़ गया है और निचली बस्तियों में पानी भर गया है। राज्य में जारी बारिश ने लगभग हर हिस्से को पूरी तरह तरबतर कर दिया है। राजधानी भोपाल में मानसून अपने पूरे रंग में है। बादल जमकर बरस रहे हैं। बीते 24 घंटों मे भोपाल में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। विदिशा से सड़क सम्पर्क प्रभावित है। होशंगाबाद में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और कई गांव पानी से घिर गए हैं। लगभग 25 गांव खाली करा लिए गए हैं और वहां फंसे परिवारों को निकालने के लिए सेना की मदद ली जा रही है।

पर्यटन स्थल पचमढी का अन्य स्थानों से सड़क सम्पर्क टूट गया है। बैतूल-इंदौर मार्ग पर आवागमन प्रभावित है। इसके अलावा विदिशा-गंजबासौदा, बीना-रायसेन-गुना, रायसेन-जबलपुर, सिवनी, मालवा-होशंगाबाद मार्ग पर आवागमन बुरी तरह प्रभावित है।

देवास के नेमावर में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सागर में जामनी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। तवा बांध का जलस्तर बढ़ने से उसके 13 दरवाजे खोले गए हैं। जिससे निचली बस्तियों में पानी भर गया है।

राज्य के हर हिस्से में बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में इंदौर में 37.6, जबलपुर में 32 और ग्वालियर में 77 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जोरदार बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 11:54

comments powered by Disqus