Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 22:08
भागलपुर : मध्य प्रदेश के सिवनी जिला के घनसौर थाना क्षेत्र में गत 17 अप्रैल को पांच वर्षीय एक बालिका के साथ बलात्कार के आरोपी फिरोज खान को देर शाम पुलिस ने बिहार के भागलपुर जिला के मुजाहिदपुर थाना अंतर्गत हुसैनाबाद मुहल्ला से गिरफ्तार कर लिया।
फिरोज खान को हुसैनाबाद मुहल्ला स्थित उसके मौसा सलाहुद्दीन के घर से स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया।
बांका जिला के अमरपुर थाना अंतर्गत ढिमरा गांव का निवासी फिरोज खान मध्यप्रदेश के झाबुआ पावर प्लांट लिमिटेड बरेला में वेल्डर का काम करता था।
असगर ने बताया कि बांका में मौजूद मध्य प्रदेश से आयी पुलिस टीम के यहां पहुंचने पर खान को बुधवार को स्थानीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आरोपों के अनुसार फिरोज खान ने बालिका को बिस्किट चॉकलेट खिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ बलात्कार किया था। दूसरे दिन 18 अप्रैल की सुबह बच्ची एक खेत में बेहोशी की हालत में मिली, जिसे उपचार हेतु मेडिकल अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया गया था।
पीड़िता की हालत बिगड़ने के बाद उसे हवाई एंबुलेंस से गत रविवार की रात्रि में महाराष्ट्र के नागपुर ले जाकर एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 22:08