Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 10:25
रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एमसीए की छात्रा की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है। पुलिस को उसके दोस्त पर शक है जो इंजीनियरिंग का छात्र है।
दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक ओपी पाल ने बताया कि जिले के भिलाई शहर स्थित नेहरू नगर इलाके में रूंगटा कालेज में एमसीए की द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा नेहा साहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। पुलिस को उसके मित्र, छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के दूसरे वर्ष के छात्र अमित कुमार पर शक है। घटना के बाद से अमित फरार है। पाल ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार रात अमित के मित्र पंकज गिरी ने जानकारी दी कि उसके कमरे में नेहा साहू का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस पंकज के घर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पंकज ने पुलिस को जानकारी दी कि शुक्रवार की सुबह उसके मित्र अमित ने उसके पास आ कर उसके कमरे की चाबी ली थी। अमित को चाबी देने के बाद पंकज राजनांदगांव चला गया। शाम को जब पंकज वापस अपने कमरे में पहुंचा तब उसके कमरे में नेहा की लाश मिली। पंकज ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पंकज ने पुलिस को बताया कि अमित और नेहा मित्र हैं और संभवत: अमित के कहने पर ही नेहा पंकज के कमरे में आई थी। वहीं पंकज ने जब अमित से इस बारे में पूछा तब अमित ने जल्द ही आत्मसमर्पण की बात कही। पाल ने बताया कि नेहा की कनपटी पर धारदार हथियार से हमला किए जाने का निशान है तथा उसके चेहरे पर टेप चिपकाने का भी निशान मिला है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बात की जानकारी मिल सकेगी कि नेहा के साथ क्या हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को अमित के उपर शक है तथा अमित के पकड़ में आने के बाद ही हत्या के कारणों के बारे में खुलासा हो सकेगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 15:55