Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 14:07

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को तीन हिस्सों में बांटने के लिए विधेयक पारित करने के लिहाज से दिल्ली विधानसभा का दो दिनी विशेष सत्र 30 नवंबर से शुरू होगा। केंद्र सरकार ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि बैठक में विधानसभा का विशेष सत्र 30 नवंबर को आहूत करने का फैसला किया गया है। भाजपा शासित निगम को तीन हिस्सों में बांटने का उद्देश्य बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और सुचारू रूप से कामकाज संचालित करना है।
गृहमंत्री पी चिदंबरम ने बुद्धवार को एमसीडी के तीन हिस्सों में विभाजन संबंधी फाइल को मंजूरी प्रदान की। केंद्र सरकार ने निगम में आरक्षित सीटों की संख्या मौजूदा 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की है।
अधिकारियों ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग अगले साल अप्रैल में नगर निगम चुनाव के लिए फरवरी माह में अधिसूचना जारी कर सकता है और तीन हिस्सों में विभाजन की पूरी प्रक्रिया जनवरी तक पूरी करनी होगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 19:37