Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 14:22
नई दिल्ली : एमसीडी को तीन हिस्सों में विभाजित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए आहूत दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र की शुरूआत बुद्धवार को हंगामेदार रही और कई बार के स्थगन के बीच विपक्षी भाजपा ने नगर की सरकार से आश्वासन मांगा कि वह राजधानी में खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति नहीं देगी।
सदन की बैठक शुरू होते ही विपक्षी विधायक आसन के समीप आ गए और इस मुद्दे पर विशेष चर्चा कराए जाने की मांग करने लगे। विधानसभाध्यक्ष योगानंद शास्त्री ने उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया और भाजपा विधायक नारेबाजी करने लगे। दो बार के स्थगन के बाद जब सदन की बैठक फिर शुरू हुई तो शहरी विकास मंत्री राज कुमार चौहान ने विधयेक पेश किया जिसमें एमसीडी को विभाजित किए जाने का प्रावधान है। हंगामा थमते नहीं देख सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
गृह मंत्रालय ने पिछले हफ्ते ही दिल्ली सरकार के उस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी जिसमें दिल्ली नगर निगम को तीन हिस्सों में विभाजित किए जाने का प्रावधान है। नगर में अगले साल स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं।
विधानसभा से मंजूरी मिलने के बाद विधेयक राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को भेजा जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 22:01