एमसीडी विभाजन बिल का विरोध नहीं करेगी भाजपा! - Zee News हिंदी

एमसीडी विभाजन बिल का विरोध नहीं करेगी भाजपा!

 

नई दिल्ली : एमसीडी को तीन हिस्सों में बांटने का जोरदार विरोध करने के बावजूद नगर निकाय को बांटने से संबंधित विधेयक को जब बुधवार से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के दो दिन के विशेष सत्र में पेश किया जाएगा तो पार्टी के उसका समर्थन करने की संभावना है।

 

भाजपा विधायक दल की मंगलवार को हुई बैठक में भाजपा के लगभग सभी विधायकों ने कहा कि पार्टी को विधेयक का विरोध नहीं करना चाहिए क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद विधेयक को पारित किया जाना महज औपचारिकता रह गई है।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने खुद एमसीडी को बांटने की पहले मांग की थी और इसका विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणा पत्र में उल्लेख किया गया था। भाजपा के एक वरिष्ठ विधायक ने कहा कि हालांकि, इस संबंध में कोई औपचारिक फैसला नहीं किया गया क्योंकि इस तरह का कोई भी फैसला ऐसी धारणा देगा कि विधायक दल और नगर इकाई का इस मुद्दे पर टकराव है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 13:06

comments powered by Disqus