एयर इंडिया के दो कर्मचारी गिरफ्तार - Zee News हिंदी

एयर इंडिया के दो कर्मचारी गिरफ्तार

मुंबई : लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रीय झंडा, उच्चतम न्यायालय और विपक्षी कर्मचारी संगठन के नेताओं के खिलाफ असंसदीय और अमर्यादित टिप्पणी करने के लिए एयर इंडिया के दो कर्मचारियों को आज गिरफ्तार किया गया।

 

पुलिस ने आज कहा कि दोनों आरोपियों की पहचान के.वी.जन्नतराव और मयंक शर्मा के रूप में हुई है। दोनों एयर इंडिया में केबिन क्रू मेंबर हैं। दोनों को गिरफ्तार कर 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, एयर इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन में दो समूह हैं और अध्यक्षीय पद एवं संगठन कार्यालय को लेकर उनके बीच मतभेद है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 23:54

comments powered by Disqus