एसआईटी ने किया कृपाशंकर सिंह का बयान दर्ज

एसआईटी ने किया कृपाशंकर सिंह का बयान दर्ज

एसआईटी ने किया कृपाशंकर सिंह का बयान दर्ज मुंबई : मुंबई कांग्रेस के पूर्व प्रमुख कृपाशंकर सिंह और उसके परिवार द्वारा कथित तौर पर घोषित आय से अधिक संपत्ति जुटाने के मामले में विशेष जांच दल ने सिंह के बयान दर्ज किए।

सिंह दोपहर करीब बारह बजे पुलिस कमिश्नर कार्यालय अकेले पहुंचे और एसआईटी ने कम से कम एक घंटे तक उनके बयान दर्ज किए। एक आईपीएस अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उनकी संपत्ति के बारे में विभिन्न सवाल पूछे जिनका सिंह ने जवाब दिया। अधिकारी के अनुसार सिंह ने ‘काफी सहयोग’ दिया। बहरहाल, उन्होंने गोपनीयता का हवाला देते हुए सवालों का खुलासा करने से इंकार दिया।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें फिर बुलाया जाएगा, अधिकारी ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि सिंह के परिवार को बयान दर्ज करने के लिए बुलवाया जा सकता है।

उच्चतम न्यायालय ने सिंह द्वारा कथित तौर पर ज्ञात आय से अधिक संपत्ति एकत्र करने के मामले में जांच पूरी करने के मकसद से एसआईटी को सितंबर में आठ हफ्ते का समय दिया था।

न्यायालय ने मुंबई पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह से कहा था कि वह अरूप पटनायक की जगह एसआईटी का नेतृत्व करें। पटनायक को डीजीपी रैंक में प्रोन्नत कर दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 19:04

comments powered by Disqus