Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 13:04
अहमदाबाद : गुजरात दंगों के संबंध में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य के खिलाफ शिकायत दायर करने वाली जकिया जाफरी ने गुरुवार को कहा कि वह मीडिया की इन रिपोर्टों से निराश हैं कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मोदी को क्लिन चिट दे दी है। जकिया ने कहा कि हमने एसआईटी को तमाम तथ्य दे दिए थे, और तब उन्होंने इस तरह की रिपोर्ट दाखिल की है। यह बहुत निराशाजनक है।
गुजरात दंगों के दौरान गुलबर्ग हाउसिंग सोसाइटी में जकिया के पति एवं पूर्व सांसद एहसान जाफरी समेत 69 लोगों को दंगाइयों ने जिंदा जला कर मार डाला था। जकिया ने इस संबंध में मोदी और अन्य के खिलाफ शिकायत दायर की थी। जकिया ने कहा कि बहरहाल, मैं अपने वकीलों से संपर्क करूंगी और आगे की कार्रवाई तय करूंगी। उल्लेखनीय है कि सिट ने जकिया की शिकायत पर एक मजिस्ट्रेट के समक्ष मुहरबंद लिफाफे में अपनी क्लोजर रिपोर्ट सौंपी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 18:34