Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 16:21
चेन्नई : पिछले एक पखवाड़े में अपनी तरह की दूसरी घटना में एसिड हमले में घायल हुई 20 एक वर्षीय महिला ने रविवार को दम तोड़ दिया।
परिवार एवं अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि हाल ही में विवाद होने के बाद विजय भास्कर नामक एक व्यक्ति ने पीड़िता पर हमला कर दिया था और सुबह उसकी सरकारी अस्पताल में मौत हो गई।
महिला उपनगरीय अदामबक्कम में काम करती थी और पिछले महीने विवाद होने पर विजय भास्कर ने उस पर तब एसिड से हमला कर दिया जब वह अकेली थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है।
पीड़िता के भाई विजय ने बताया कि उन्हें अपनी बहन और आरोपी के रिश्तों के बारे में जानकारी थी और विवाह के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि बहरहाल, विजय भास्कर को संदेह था कि परिवार अपने निर्णय से पलट सकता है, इसलिए वह महिला को विवाह के लिए मजबूर कर रहा था।
गौरतलब है कि इससे पहले 12 फरवरी को कराइकल में एसिड हमले में एक निजी कंपनी में काम करने वाली 23 वर्षीय बीटेक स्नातक की मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 16:21