Last Updated: Tuesday, May 21, 2013, 22:06
जबलपुर (मप्र) : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के आज घोषित परिणाम में एक आटो चालक के पुत्र अभिषेक साहू ने प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
अभिषेक के पिता महेश साहू ने अपने पुत्र की सफलता पर ‘भाषा’ से बातचीत में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आर्थिक तंगी के कारण वह अपने पुत्र को ‘कोचिंग’ तक पढ़ाने में असमर्थ थे। लेकिन उसके पुत्र ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर इस परीक्षा में 94.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान पाकर परिवार को गौरवान्वित किया है।
मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अभिषेक साहू ने कहा कि वह बेहद उत्साहित है कि हायर सेकण्डरी परीक्षा में उसे प्रावीण्य सूची में स्थान मिला है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 21, 2013, 22:06