Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 20:05
लखनऊ : बदायूं जिले के दातागंज थाना क्षेत्र में आज एक युवक ने अपनी चचेरी बहन की गला काट कर हत्या कर डाली। राज्य पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने बताया कि दो वर्ष पहले बदायूं जिले के कटिन्ना गांव की एक युवती मीना देवी ने नन्हें नामक युवक से प्रेम विवाह कर लिया था। इसे लेकर उसका चचेरा भाई सत्येन्द्र नाराज था।
उन्होंने बताया कि सत्येन्द्र ने आज मीना की गला काट कर हत्या कर डाली। प्रवक्ता ने बताया कि मीना के देवर संजू की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है और हत्यारे युवक की तलाश जारी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 20:05