Last Updated: Monday, August 19, 2013, 13:07
नमक्कल (तमिलनाडु) : जिले के एक गांव में कथित तौर पर ऑनलाइन लॉटरी चलाने के मामले में एक दंपती को आज गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से 31.88 लाख रुपये जब्त किए गए।
पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पल्लीपलायल गांव स्थित दंपती के घर में छापेमारी की और नकद राशि जब्त कर ली। पुलिस ने बताया कि छापेमारी में दो लैपटॉप भी जब्त किए गए।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी दंपती के लॉटरी कारोबार से जुड़े दूसरे लोगों के साथ भी संबंध हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 13:07