Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 08:50
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश पुलिस ने 2010 में राज्य के वारंगल जिले में हुई एक ऑनलाइन लॉटरी ठगी के मामले में नयी दिल्ली से एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया। तीन साल वारंगल में एक ऑनलाइन लॉटरी धोखाधड़ी मामले में एक व्यक्ति से 36.50 लाख रूपए ठग लिए गए थे।
नयी दिल्ली स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) से मिली सूचना के आधार पर नाइजीरियाई नागरिक क्रिस उचे जॉनसन उर्फ रिचर्ड कैंपबेल को एफआरआरओ में हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद सीआईडी की एक पुलिस टीम दिल्ली गयी और पिछले हफ्ते उसे गिरफ्तार कर लिया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक टी कृष्ण प्रसाद ने बताया कि ठगी मामले के मुख्य आरोपी क्रिस को ट्रांजिट वारंट पर हैदराबाद लाया गया। आंध्र प्रदेश पुलिस ने इससे पहले 2011 में नयी दिल्ली से ही यूड अर्नेस्ट एरोचुक्वू उर्फ फिलिप्स नाम के एक दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया था।
प्रसाद ने कहा कि पूछताछ के दौरान क्रिस ने अपने सहयोगियों फिलिप्स और चिमदियादी जोकू (फरार) के साथ मिलकर अपराध करने की बात स्वीकार की। तीनों ने शिकायतकर्ता को बताया था कि उसने 5,00,000 पाउंड की एक लॉटरी जीती है। बाद में उन्होंने पीड़ित से सीमा शुल्क, प्रोसेसिंग शुल्क आदि के नाम पर 36.50 लाख रूपए वसूल लिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 08:49