Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 18:39
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के ओंगोल शहर के एक निजी अस्पताल में सर्जरी के बाद नौ लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। जानकारी के मुताबिक गरीब परिवारों से सम्बंध रखने वाले इन पीड़ितों को रविवार को हैदराबाद के सरकारी सरोजनी देवी नेत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चिकित्सकों ने बताया कि उनकी आंखों के रेटिना क्षतिग्रस्त हैं और उनमें दोबारा से रोशनी आने की सम्भावना बहुत कम है।
पीड़ितों का तीन दिन पूर्व ओंगोल में आंखों का ऑपरेशन किया गया था। चिकित्सकों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए संक्रमण को जिम्मेदार ठहराया है।
उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष दिसम्बर में कुर्नूल जिले के नांदयाल शहर में एक निशुल्क नेत्र सर्जरी शिविर में सर्जरी के बाद पांच लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 18:39