Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 11:19

भुवनेश्वर : ओड़िशा के कई हिस्सों में माओवादी हिंसा में कमी को देखते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक :डीजीपी: प्रकाश मिश्र ने कहा कि कुछ चुनिंदा क्षेत्रों से सशस्त्र पुलिस बलों को हटाने पर विचार किया जा रहा है।
मिश्र ने एक समारोह से इतर यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ क्षेत्रों में माओवादी गतिविधयों में कमी आनी शुरू हुई है, इसलिए हम वहां से सशस्त्र पुलिस बल हटाकर उन्हें नागरिक इलाकों में तैनात करने पर विचार कर रहे हैं ताकि कम कर्मियों की समस्या से जूझ रहे विभाग की स्थिति को संतुलित किया जाए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 3, 2013, 11:19