ओड़िशा में पुलिस से झड़प में 100 लोग घायल

ओड़िशा में पुलिस से झड़प में 100 लोग घायल

भुवनेश्वर : ओड़िशा की बीजद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हुई झड़प में आज कई पुलिसकर्मियों समेत करीब 100 लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा भवन के पास लोअर पीएमजी के करीब जब कांग्रेस प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए इस्तेमाल की गयी पानी की बौछारों और आंसू गैस के गोलों का कोई असर नहीं हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने तीन घंटे तक उग्र रुख अपनाये रखा और पुलिस पर पथराव करने के साथ ही घेराव को हटाने की भी काशिश की।

राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रकाश मिश्र ने इस हिंसा में लगभग 60 पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात कही, हालांकि वह घायल हुये प्रदर्शनकारियों की संख्या नहीं बता पाये।

उन्होंने कहा कि पुलिस स्थिति से निपटने के लिये तैयार थी, मगर प्रदर्शनकारियों से ‘संगठित उपद्रव’ की अपेक्षा नहीं थी।

अस्पताल एवं कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में 50 से भी अधिक नागरिक घायल हुये हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 19:55

comments powered by Disqus