ओड़िशा में होली के दौरान 14 मरे

ओड़िशा में होली के दौरान 14 मरे

भुवनेश्वर: होली के एक दिन पहले ओड़िशा में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक राजधानी भुवनेश्वर में 10 लोगों की मौत हुई, जबकि शेष मौतें राज्य के अन्य शहरों में हुई है।

राज्य में कुल 14 लोगों की मौत का पता चला है, जिसमें भुवनेश्वर में हुई 10 मौतें शामिल हैं। अधिकांश मौतें लोगों के डूबने से हुई हैं।

पुलिस ने बताया कि शराब पीने के कारण पांच लोगों की मौत भुवनेश्वर के बालाकाती क्षेत्र में स्थित भार्गवी नदी में डूबने से हुई है। इनमें से पुलिस ने गुरुवार को तीन लाशें और शुक्रवार को दो लाशें बरामद कर ली थी। मरने वाले इन युवकों की उम्र 18 से 20 साल बताई गई है।

पुलिस के अनुसार राजधानी भुवनेश्वर के मानकेश्वर, नयापल्ली, कटक रोड, स्टेशन बाजार और टैंकपानी रोड इलाके में भी पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई है। इसके अलावा होली उत्सव के दौरान राज्य के केन्द्रपारा जिले में दो लोग मारे गए, जबकि नयागढ़ और गंजाम जिले में एक-एक मौत हुई है।

देश के अधिकांश राज्यों में होली बुधवार को मनाई गई, जबकि ओडिशा और बिहार में यह गुरुवार को मनाई गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 29, 2013, 14:35

comments powered by Disqus