Last Updated: Sunday, December 4, 2011, 11:04
भुवनेश्वर: माओवादियों की ओर से किए गए दो दिनों के भारत बंद के आह्वान के पहले दिन रविवार को ओडिशा में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला।
यह बंद माओवादियों के शीर्ष नेता किशनजी की हत्या के विरोध में आयोजित किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों मल्कानगिरी, रायगढ़, गाजापटी, सुंदरगढ़ और कंधमाल में इस बंद के कारण सड़क यातायात प्रभावित हुआ। मल्कानगिरी जिला के कई इलाकों में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
बंद के मद्देनजर राज्य के सभी नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है और पुलिस गहन तलाशी अभियान चला कर वाहनों की जांच भी कर रही है।
हालांकि राज्य से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है ओैर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बंद अभी तक शांतिपूर्ण रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 4, 2011, 16:34