Last Updated: Friday, May 4, 2012, 06:43
ज़ी न्यूज ब्यूरो आणंद: गुजरात दंगों के दौरान आणंद जिले के ओड में हुई हिंसा के मामले में स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 9 लोगों को दोषी करार दिया है। इस मामले में 40 लोगों को आरोपी बनाया गया था। कोर्ट ने इनमें से 32 लोगों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है।
गौरतलब है कि मार्च 2002 में गुजरात दंगो के दौरान आणंद जिले के ओडे में 23 लोगों की हत्या हुई थी। इनमें से 3 लोगों को जिंदा जला दिया गया था।
ओडे गांव का यह दूसरा मामला है, जिसमें अदालत ने अपना फैसला सुनाया है। पहले मामले में एक अन्य अदालत ने ओडे गांव में गोधरा दंगों के बाद भड़की हिंसा के मामले में 18 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी और पांच अन्य को सात वर्ष जेल की सजा सुनाई थी। इन हिंसक घटनाओं में 23 व्यक्तियों की मौत हो गई थी।
First Published: Saturday, May 5, 2012, 00:47