ओणम के दिन 70 करोड़ रुपये की शराब बिकी

ओणम के दिन 70 करोड़ रुपये की शराब बिकी

तिरूवनंतपुरम: केरल में मंगलवार और बुधवार को ओणम के दो दिनों में 70 करोड़ रुपये के शराब की बिक्री हुई। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि ओणम के पहले दिन 34 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 24 करोड़ रुपये की शराब बिकी।

अधिकारी ने कहा, "अभी और आंकड़े आ रहे हैं। यह निश्चित रूप से 70 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।"

इन दो दिनों में हालांकि पूरे राज्य में छुट्टी रही, लेकिन राज्य में शराब का एकमात्र विक्रेता केरल स्टेट बेवरेज कारपोरेशन इन दिनों खुला रहा।

केरल में शराब 708 बार होटलों और 383 राज्य सरकार की खुदरा दुकानों के मार्फत बिकता है।

इस अवधि में रम की सबसे अधिक 55 फीसदी बिक्री हुई। ब्रांडी की बिक्री लगभग 40 फीसदी और वोदका की लगभग चार फीसदी तथा बाकी बिक्री जिन, व्हिस्की और वाइन की हुई।

पिछले कारोबारी साल में राज्य में 7000 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बिकी और सरकार को इससे 6000 करोड़ रुपये से अधिक मिला था।

इस साल 8000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री होने का और राज्य सरकार को इससे 7000 करोड़ रुपये से अधिक आय होने का अनुमान है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 23:16

comments powered by Disqus