Last Updated: Sunday, April 22, 2012, 03:01
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओबीसी कोटा में अल्पसंख्यकों के लिए 4.5 प्रतिशत कोटा दिये जाने के केंद्र के निर्णय को पिछडा वर्ग के लिए कष्ट पहुंचाने वाला करार दिया।
गांधीनगर में रावल योगी समुदाय के समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘ केंद्र सरकार का ओवीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण कोटे में से अल्पसंख्यकों को 4.5 प्रतिशत कोटा निर्धारित करना सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को कष्ट पहुंचाने वाला है।’ उन्होंने कहा, ‘ पिछड़े वर्ग के लोगों को कष्ट पहुंचाकर केंद्र लम्बे समय तक सत्ता में नहीं रह सकती है।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 22, 2012, 09:15