और महंगी हो सकती है बिजली: शीला - Zee News हिंदी

और महंगी हो सकती है बिजली: शीला

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली में बिजली और महंगी होने का संकेत देते हुए कहा कि बिजली खरीद लागत काफी बढ़ गई है इसलिए बिजली और महंगी हो सकती है। पिछले महीने ही दिल्ली में बिजली के दाम 22 प्रतिशत बढ़े हैं।

 

दीक्षित ने शुल्क दरें और बढ़ाने की निजी बिजली वितरण कंपनियों की मांग को सही ठहराते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में बिजली की दर काफी कम है।

 

यह पूछे जाने पर कि क्या वह शुल्क दरों में और संभावित वृद्धि का संकेत दे रही हैं, दीक्षित ने कहा, ‘हां, निश्चित रूप से, यह हो सकता है।' उल्लेखनीय है कि दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) ने अगस्त में रेट बढ़ाए थे जो एक सितंबर से लागू हो गए। आयोग ने अगले साल के शुरू में शुल्क दरों में और वृद्धि के संकेत दिए हैं।

 

शुल्क दर में बढोतरी से असंतुष्ट बिजली वितरण कंपनियों ने और वृद्धि की मांग की थी। इससे पहले वे शुल्क दर में 60 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रही थीं। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में कहा था कि राज्यों को बिजली शुल्क दरें बढ़ानी चाहिए। इस बारे में पूछे जाने पर दीक्षित ने कहा कि यह बयान वास्तविक हालात को परिलक्षित करता है।

 

दीक्षित ने कहा कि केंद्र भी वास्तविकता को स्वीकार कर चुका है। कोई भी सरकार आम लोगों का बोझ नहीं बढ़ाना चाहेगी लेकिन हमें हालात को समझना हागेा। लोगों को यह समझना होगा कि बिजली की लागत बढ़ गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 25, 2011, 09:29

comments powered by Disqus