Last Updated: Saturday, September 7, 2013, 17:12
श्रीनगर : हुर्रियत के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुख ने आज कहा कि जर्मनी द्वारा प्रायोजित कंसर्ट का कोई विरोध नहीं हो रहा लेकिन इसके राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें जुबिन मेहता या अन्य किसी मेहमान से कोई आपत्ति नहीं है। कोई भी आयोजन के खिलाफ नहीं है बल्कि इसके राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं क्योंकि यह धारणा बनाई जा रही है कि कश्मीर में सब कुछ सामान्य और शांतिपूर्ण है जबकि ऐसा नहीं है।’ सिविल सोसायटी के लोगों द्वारा जुबिन मेहता के कंसर्ट के समांतर यहां निगम पार्क में आयोजित शो के स्थल का दौरा करने गए मीरवाइज ने कहा कि हुर्रियत को इस कंसर्ट के पीछे एक निश्चित योजना नजर आती है।
उन्होंने कहा, ‘यह कंसर्ट खुला आयोजन होना चाहिए और केवल अभिजात्य वर्ग के लोगों का कार्यक्रम नहीं होना चाहिए।’ मीरवाइज ने कहा, ‘हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व है और हम अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से और राजनीतिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं।’ हुर्रियत के अध्यक्ष ने कहा कि अगर जर्मनी कश्मीर में योगदान देना चाहता है तो वे कंसर्ट आयोजित करने के बजाय शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में मदद कर सकते थे। हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े ने यहां डल झील के किनारे आयोजित हो रहे कंसर्ट के खिलाफ घाटी में हड़ताल का आह्वान किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 7, 2013, 17:12