कचरे के डिब्बे में मिली 4 दिन की मासूम बच्ची -Four-day-old girl abandoned in Mumbai dustbin

कचरे के डिब्बे में मिली 4 दिन की मासूम बच्ची

कचरे के डिब्बे में मिली 4 दिन की मासूम बच्ची ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: मुंबई में एक दिल दहलाने देने वाला वाकया सामने आया है। मुंबई में सिर्फ 4 दिन की मासूम बच्ची कूड़े के डिब्बे से मिली है। मुंबई में सांताक्रूज के मिलन सबवे में बच्ची कचरे के डिब्बे से मिली तो मानवता पर सवाल उठ गए।

कचरे के डिब्बे में पड़ी यह मासूम बच्ची लगातार रो रही थी। बच्ची एक कपड़े में लपेटकर रखी हुई थी और लगातार रोए जा रही थी। आसपास के लोगों ने आवाज सुनने के बाद लड़की को कचरे के डिब्बे से उठाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी।

उसके बाद बच्ची को सायन अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और बच्ची के अभिभावक की खोज की जा रही है।


First Published: Friday, February 8, 2013, 12:04

comments powered by Disqus