कच्चा तेल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कच्चा तेल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अहमदाबाद : पुलिस ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की सलाया से मथुरा तक की कच्चे तेल की पाइपलाइन से तेल चुराने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर उसके सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना ओएनजीसी का पूर्व सुरक्षाकर्मी रमेश यादव है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी यादव पिछले तीन वर्षों में 92 टैंकर कच्चा तेल चुराकर बेच चुका है जिसकी बाजार में कीमत सात करोड़ रुपए है। संयुक्त पुलिस आयुक्त ए.के. शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘आईओसी के सलाया मथुरा पाइपलाइन से तेल चुराने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर उसके सरगना ओएनजीसी के पूर्व सुरक्षाकर्मी रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।’

अपराध शाखा के डीसीपी हिमांशु शुक्ल ने बताया कि यादव को गुजरात में ओएनजीसी की पाइपलाइन से तेल चुराने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरोह के काम करने के तरीके के बारे में शर्मा ने बताया कि रमेश और उसके साथियों ने मिलकर पाइपलाइन में सात जगहों पर निकासी बनायी थी। वहीं से तेल चुराकर वह उसे दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर बेचते था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 23:31

comments powered by Disqus