कच्छ में 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके

कच्छ में 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके

अहमदाबाद : पश्चिमी गुजरात में कच्छ जिले के भचाउ में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 दर्ज की गयी।

इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) के महानिदेशक बी के रस्तोगी ने बताया, ‘भूकंप कच्छ जिले में चोबुरी के निकट भचाउ से 22 किलोमीटर उत्तर में दोपहर 12 बजकर तीन मिनट पर महसूस किया गया।’
भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

इससे पहले भी कच्छ में भूकंप के झटके आते रहे हैं । यह क्षेत्र वर्ष 2001 में गुजरात में आए भूकंप के दौरान बुरी तरह से तबाह हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 30, 2013, 15:02

comments powered by Disqus