Last Updated: Sunday, May 19, 2013, 21:05

जयपुर : गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ सीबीआई कार्रवाई को लेकर भाजपा के निशाने पर आए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज आरोप लगाया कि पार्टी इस मामले का राजनीतिकरण कर रही है जबकि भाजपा के अंदरूनी हलकों में यह चर्चा है कि सोहराबुद्दीन मामले में कटारिया को और कोई नहीं बल्कि खुद राजे ने ही फंसाया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भाजपा प्रमुख वसुंधरा राजे का खुद ही पूर्व मंत्री के साथ हितों का टकराव रहा है। सीबीआई ने सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में कटारिया के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। गहलोत ने उदयपुर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा की राज्य प्रमुख वसुंधरा राजे का कभी कटारिया के साथ अच्छे संबंध नहीं रहे।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘जब उनकी सरकार थी, उन्होंने (राजे) भूमि से जुड़े मामलों में कटारिया की छवि खराब की। जब उन्होंने (कटारिया) पिछले साल यात्रा की योजना बनायी थी, राजे ने विरोध किया था और पार्टी छोड़ने तक की धमकी दी थी।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 19, 2013, 19:05