कटियार को दुबई से मिली हत्या की धमकी - Zee News हिंदी

कटियार को दुबई से मिली हत्या की धमकी

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लखनऊ : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार को दुबई से अहमद नाम के किसी शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। कटियार को यह धमकी सोमवार देर रात फोन पर अयोध्या में मिली। अयोध्या कोतवाली ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

कटियार ने कहा कि सोमवार रात करीब 12.30 बजे उनके मोबाइल फोन पर धमकी दी गई। यह धमकी उनके राज्यसभा सदस्य के सरकारी मोबाइल नंबर 9868181077 पर दी गई। उन्होने कहा कि फोन करने वाले शख्स ने पहले अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया। उसके बाद कहा, तुम्हें एक सप्ताह में जान से मार देंगे। धमकी देने वाले ने अपना नाम अहमद बताते हुए कहा कि वह दुबई से बोल रहा है।

 

डिप्टी एसपी मनोज पांडे ने बताया कि कटियार को दी गई धमकी मामले की जांच शुरू कर दी गई है। धमकी देने वाले का फोन नंबर कॉल लिस्ट में नहीं है। इससे यह पता नहीं चल पा रहा है कि फोन कहां से किया गया। धमकी क्यों दी गई है यह भी पता नहीं चल पाया है।

First Published: Wednesday, November 30, 2011, 09:49

comments powered by Disqus