Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 18:08

सूरत : गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) अध्यक्ष केशुभाई पटेल ने आज दावा किया कि चुनावी परिदृश्य कठिन होने के साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अचानक संघ की याद आयी और वह उसके प्रमुख मोहन भागवत से मिलने पहुंच गए।
मोदी ने नागपुर स्थित संघ के मुख्यालय में संघ प्रमुख और अन्य शीर्ष पदाधिकारियों से मुलाकात की। पटेल ने अपनी परिवर्तन यात्रा के सूरत शहर पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा, ‘चुनाव नजदीक आने पर उन्हें (मोदी) संघ और मोहन भागवत याद आए। इससे स्पष्ट रूप से यह बात साबित होती है कि यहां स्थिति उनके लिए काफी कठिन है इसीलिए वह उनसे मिलने के लिए नागपुर गए।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 18:08