कन्नौज उपचुनाव: डिंपल की जीत तय, अखिलेश को बधाई

कन्नौज उपचुनाव: डिंपल की जीत तय, अखिलेश को बधाई

कन्नौज उपचुनाव: डिंपल की जीत तय, अखिलेश को बधाईकन्नौज/लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा ने कन्नौज लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार तथा पत्नी डिम्पल यादव के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो जाने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बधाई दी।

कन्नौज लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मुकाबले में उतरे दोनों प्रत्याशियों के मैदान से हट जाने से डिम्पल यादव की निर्विरोध जीत का रास्ता साफ हो जाने के बाद राजस्व मंत्री अंबिका चौधरी ने इसे देश के संसदीय इतिहास में अनोखी उपलब्धि करार देते हुए इसे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कुशल दिशानिर्देश का परिणाम बताया। अंबिका ने इस दावे के साथ कि संसदीय इतिहास में पहली बार किसी उम्मीदवार को निर्विरोध जीत मिली है, सदन में अखिलेश को बधाई देने के लिये एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव का कन्नौज लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए निर्विरोध निर्वाचन दो प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों के आज नाम वापस लेने के साथ ही तय हो गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र यादव ने यहां बताया कि सपा प्रत्याशी डिम्पल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल करने वाले संयुक्त समाजवादी दल के प्रत्याशी दशरथ शंखवार तथा निर्दलीय उम्मीदवार संजू कटियार ने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि अब डिम्पल के अलावा कोई भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है। इसके साथ ही उनका कन्नौज लोकसभा उपचुनाव में निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है।

गौरतलब है कि यह सीट उनके पति प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई है। इस पर 24 जून को चुनाव होना था। विपक्षी दलों बसपा और कांग्रेस द्वारा अलग-अलग कारण बताकर कन्नौज लोकसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारने की घोषणा और भाजपा प्रत्याशी के निर्धारित समय सीमा में अपना नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं पहुंच पाने के बाद डिम्पल के आसानी से चुनाव जीतने की सम्भावनाएं प्रबल हो गईं थीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 8, 2012, 22:18

comments powered by Disqus