Last Updated: Monday, August 5, 2013, 21:29
मथुरा : मथुरा में तंत्र-मंत्र की मदद से जल्द अमीर बनने की चाह में दो युवकों ने एक घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। तांत्रिक के कहने पर दो युवकों ने कब्र से एक शव का सिर काट लिया। लोगों ने मौके पर ही आरोपी युवकों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि जल्द अमीर बनने के चक्कर में दो युवकों ने तांत्रिक के कहने पर कब्र से एक किशोर का शव निकाला और उसका सिर काट लिया। इस घटना से कस्बे में तनाव पैदा हो गया।
सूचना पर मगोर्रा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कब्र से शव निकालने की खबर कस्बे में आग की तरह फैल गई और आला अधिकारियों ने मौके की नजाकत भांपते हुए गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
पुलिस ने कब्र से निकाले गए शव को दफना दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि आरोपियों को शव का सिर काटने की सलाह देने वाले तांत्रिक की तलाश की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 5, 2013, 21:29