Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 08:45
चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि के खिलाफ यहां की एक अदालत में मानहानि की एक और शिकायत दर्ज कराई है। उनके खिलाफ दो अन्नाद्रमुक मंत्रियों के बारे में मानहानिकारक टिप्पणी करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है।
शहर के लोक अभियोजक ने प्रमुख सत्र न्यायाधीश के समक्ष अपनी प्रार्थना में करुणानिधि के बयान को प्रकाशित करने के लिए द्रमुक के मुखपत्र ‘मुरासोली’ के संपादक एस सेल्वम के खिलाफ भी मुकदमा चलाने की मांग की गई है। करुणानिधि ने मंत्रियों के फाइल को हरी झंडी देने में पारिवारिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया था।
अभियोजक ने कहा कि करुणानिधि ने मंत्रियों के टी पचामल और एन आर शिवपति के खिलाफ यह टिप्पणी की जिसे मुरासोली के 23 अगस्त के संस्करण में प्रकाशित किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 08:45