Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 14:50
चेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने मंगलवार को कुडनकुलम परियोजना का मुद्दा उठाने के लिए श्रीलंका को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो भी जरूरी कदम होगा, भारत उठाएगा। करुणानिधि ने कहा कि कुडनकुलम परियोजना नई नहीं है । यह कई वर्ष पहले शुरू की गई थी और इसका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि अगर वे अभी इस विषय को उठा रहे हैं, तब यह ठीक नहीं है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जो जरूरी कदम होगा, भारत सरकार उठाएगी।गौरतलब है कि श्रीलंका ने दक्षिण भारत में इस परियोजना के कारण संभावित विकिरण की आशंका व्यक्त करते हुए चिंता जताई थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 10, 2012, 20:20