Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 16:21

चेन्नई : राज्यसभा चुनाव में अपनी पुत्री कनिमोई का समर्थन करने के लिए द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का धन्यवाद किया।
मंगलवार रात सोनिया को भेजे संदेश में करुणानिधि ने कहा, ‘मैं आपको द्रमुक और अपनी ओर से आसन्न राज्यसभा चुनाव में कनिमोई का समर्थन करने करने पर धन्यवाद देना चाहता हूं।’ बहरहाल, कनिमोई ने तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बीएस गनादेशिकम को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह कांग्रेस की ओर से उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद देने आई है लेकिन दोनों दलों के बीच गठजोड़ पर कोई टिप्पणी करने से इंकार किया। गौरतलब है कि कल रात कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के दौरान कनिमोई का समर्थन करने की घोषणा की थी। 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में कांग्रेस के पांच विधायक हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 16:21