करुणा ने तोड़ी चुप्पी, मारन का समर्थन - Zee News हिंदी

करुणा ने तोड़ी चुप्पी, मारन का समर्थन

चेन्नई : एयरसेल-मैक्सिस सौदे पर मारन बंधुओं के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने कहा कि मौजूदा हालात का सामना करने के लिए बंधुओं को उनका समर्थन हमेशा मिलता रहेगा।

 

मारन बंधुओं के आवास और आठ अन्य ठिकानों पर सीबीआई के छापों के एक दिन बाद जारी एक बयान में करुणानिधि ने कहा, ‘मैं अपनी बेटी और मारन बंधुओं में कोई फर्क नहीं मानता। यह खबरें कि मैंने मारन बंधुओं का समर्थन नहीं किया, निहित स्वार्थ वाले कुछ लोगों द्वारा की गई साजिश का हिस्सा हैं जो द्रमुक को पूरी तरह नष्ट करना चाहते हैं।’ द्रमुक नेता ने कहा कि वह 2 जी स्पेक्ट्रम मामले और मारन बंधुओं पर सीबीआई के छापों को लेकर इसलिए चुप था क्योंकि केन्द्र ने कहा है कि वह न्यायपालिका और सीबीआई के कामकाज में दखल नहीं देगा।

 

करुणानिधि ने कहा, ‘मैं इन बातों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता लेकिन मीडिया के कुछ वर्ग और निहित स्वार्थ वाले लोगों ने इन चीजों को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया है और कहा है कि मैंने कलानिधि मारन और दयानिधि मारन के आवास पर मारे गये छापों को नजरअंदाज कर दिया है। इन खबरों ने मुझे मानसिक आघात पहुंचाया है।’ उन्होंने कहा, ‘मारन बंधु मेरे लिए पुत्रों की तरह हैं और छापों के कारण उपजने वाली परिस्थिति का सामना करने के लिए उन्हें हमेशा मेरा समर्थन रहेगा। ’

 

उधर, मारन बंधुओं के खिलाफ मारे गये सीबीआई के छापे को हास्यास्पद बताते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने कहा कि यह ‘आंख में धूल झोंकने ’ और लोगो को ‘धोखा’ देने की कार्रवाई प्रतीत होती है। हमें उम्मीद नहीं है कि इन छापों से कुछ सामने आयेगा बल्कि यह लोगों को धोखा देने की कवायद लगती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 11, 2011, 16:09

comments powered by Disqus