Last Updated: Friday, August 31, 2012, 22:42

चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने द्रमुक अध्यक्ष एम. करूणानिधि के खिलाफ यहां की एक अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया । मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ कथित तौर पर ‘‘निंदात्मक’’ टिप्पणी करने के लिए मानहानि याचिका दायर की गई है ।
सत्र अदालत में लोक अभियोजक ने मामला दायर किया । उन्होंने द्रमुक के मुखपत्र ‘‘मुरासोली’’ के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की ।
लोक अभियोजक ने कहा कि ‘मुरासोली’ आठ अगस्त के संस्करण में रिपोर्ट छपी जिसमें करूणानिधि ने जयललिता के खिलाफ कुछ ‘‘व्यंग्यात्मक’’ और ‘‘निंदात्मक’’ टिप्पणियां कीं और कहा कि वे अपमानजनक हैं । (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 22:42