Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 10:09
मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ी बाजार इलाके में कल देर रात चोरों ने अष्टधातु की करोड़ों रुपये मूल्य की चार प्रतिमायें चोरी कर लीं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बड़ी बाजार इलाके में स्थित राजा साहब की ठाकुरबाड़ी मंदिर से चोरों ने अष्टधातु की करोड़ों रुपये मूल्य की चार प्रतिमायें चुरा लीं।
मंदिर का पुजारी सोया हुआ था। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और मामले की छानबीन जारी है। इस संबंध में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 15:39