कर्ज से दबे किसान ने लगाई फांसी

कर्ज से दबे किसान ने लगाई फांसी


बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पैलानी क्षेत्र में कर्ज के बोझ से दबे एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि गौशाला गांव के निवासी कल्लू गुप्ता (50) का शव कल एक खाली मकान के कमरे की छत से लटकता पाया गया।

कल्लू के पुत्र पप्पू का कहना है कि उसके पिता ने अपनी बेटी तथा बेटे की शादी के लिये गांव के साहूकारों से 65 हजार रुपए कर्ज लिया था। चार माह पूर्व वह लकवे से ग्रस्त हो जाने के कारण चलने-फिरने से मजबूर हो गया था। उसने बताया कि साहूकार आये दिन कर्ज वसूली के लिए उसके पिता पर दबाव बनाते थे। उसकी जमीन भी गिरवी रखी थी। इन हालात को लेकर वह काफी तनाव में था। पहली नजर में ऐसा लगता है कि कल्लू ने इसी कारण आत्महत्या की है।

उधर, इस घटना की बाबत उपजिलाधिकारी सदर गिरीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि कल्लू ने बीमारी तथा मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण यह कदम उठाया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 14:38

comments powered by Disqus