Last Updated: Monday, March 5, 2012, 04:55
बैंगलुरु : कर्नाटक की स्टेट बार काउंसिल ने पुलिस द्वारा कुछ अधिवक्ताओं के गिरफ्तार किए जाने के विरोध में राज्य के सभी वकीलों को सोमवार को न्यायालयों से दूर रहने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि करोड़ों रुपये के खनन घोटाले में राज्य के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी शनिवार को अदालत में पेशी के लिए लाए गए थे। इसी समय अदालत परिसर में मौजूद करीब 100 मीडियाकर्मियों पर वकीलों ने उन पर हमला कर दिया।
पत्रकारों पर हिंसक हमले में संलिप्तता के आरोप पर पुलिस ने ए.पी. रंगनाथ, सोमेश, अरुण नायक और संतोष को गिरफ्तार किया। रंगनाथ बेंगलुरू वकील संघ के महासचिव हैं। इन चारों को 16 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
काउंसिल के अध्यक्ष के.एन. सुब्बा रेड्डी ने रविवार को पत्रकारों से कहा, दीवानी अदालत के परिसर में वकीलों के एक वर्ग पर पुलिस द्वारा की गई ज्यादती और इस घटना के लिए पूरे वकील समुदाय को जिम्मेदार ठहराए जाने के विरोध में हमारे सदस्य सोमवार को राज्य भर में अदालतों का बहिष्कार करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 10:25