कर्नाटक:अवैध खनन में छापेमारी - Zee News हिंदी

कर्नाटक:अवैध खनन में छापेमारी

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

बंगलुरु: सीबीआई ने अवैध खनन में रेड्डी बंधुओं की कथित संलिप्तता से संबंधित अपनी जांच के सिलिसिले में कर्नाटक में सात ठिकानों पर छापे मारे. सीबीआई ने सोमवार को दो खनन कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने बेल्लारी में सोमवार को 7 ठिकानों पर छापेमारी की.
जनार्दन रेड्डी की पत्नी के नाम से एक खनन कंपनी पर छापेमारी की गई है. इस बीच रेड्डी बंधुओं की सोमवार को पूरी हो रही न्यायिक हिरासत की अवधि 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. जनार्दन व श्रीनिवास रेड्डी अभी न्यायिक हिरासत में हैं.

 

सीबीआई ने दोनों को पांच सितम्बर को कर्नाटक में बेल्लारी से गिरफ्तार किया था. दोनों पर अवैध खनन में लिप्त होने का आरोप है. जनार्दन रेड्डी की ओबुलापुरम खनन कम्पनी के खिलाफ 2009 में अवैध खनन का मामला दर्ज किया गया था.

 

गिरफ्तार किए जाने के बाद दोनों को उसी दिन हैदराबाद लाया गया था और अदालत ने उन्हें 19 सितम्बर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अदालत ने 13 सितम्बर को दोनों को छह दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में दे दिया था.

First Published: Monday, October 3, 2011, 13:20

comments powered by Disqus